
-
वार्षिक वेतन वृद्धि न होने से असंतोष
मुंबई/दि.6 – देश के सबसे बड़ा महामंडल ऐसा महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल यानि एसटी महामंडल का लौकिक है. मात्र इसमें 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने के बावजूद भी वाहकों की पगार सिर्फ 16 हजार898 रुपए है. इसमें घर खर्च, कर्ज के हफ्ते चुकाना या बच्चों की पढ़ाई पूरी करना ऐसा प्रश्न एसटी कर्मचारियों को हर महीने परेशान कर रहा है.
परिवहन मंत्री अनिल परब व संयुक्त कृति समिति में हुई चर्चा में वार्षिक वेतन बढ़ोत्तरी पर दिवाली के बाद स्वतंत्र चर्चा की जाएगी. ऐसा आश्वासन दिया गया है. इस कारण फिर से आश्वासनों पर बात करने का दुख एसटी महामंडल के कर्मचारी व्यक्त कर रहे हैं. सहायक, वाहक, चालक, लिपिक पदों पर महामंडल में भर्ती हुए कर्मचारियों का शुरुआत का पगार अत्यंत कम यानि 13 हजार 863 रुपए रहता है. पश्चात सेवा ज्येष्ठतानुसार इसमें बढ़ोत्तरी होती है. महंगाई भत्ता, घर किराया और अन्य भत्ते मिलाकर इसमें करीबन दो से तीन हजार की वृद्धि होती है. मात्र इसके बाद भी यह पगार अत्यंत कम है. ऐसा एसटी अधिकारियों का कहना है.
एखाद संस्था में 10 वर्ष काम करने के बाद समाधानकारक पगार मिलने की अपेक्षा कर्मचारियों की है. लेकिन एसटी महामंडल के सहायक वाहक पद पर इतने वर्ष सेवा पूर्ण करने के बाद भी मात्र 16 हजार 898 रुपए पगार कर्मचारियों को मिल रही है. निवृत्त होने की उम्र आने पर उन्हें 22 से 25 हजार पगार मिलने की बात कही जा रही है.
कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुधरे, इसके लिए गत पांच वर्षों में तीन बार एसटी की हड़ताल हुई. मात्र अब तक आर्थिक स्थिति में खास बदलाव नहीं होने की बात एसटी कर्मचारियों व्दारा कही गई है.
एसटी कर्मचारियों की पगार (रुपए में)
पद नई भर्ती 10 वर्ष सेवा
सहायक 13,863 16,898
वाहक 13,863 16,898
चालक 14,979 18,259
लिपिक 15,264 18,606