महाराष्ट्र

राज्य में चलायी जायेगी झोपडपट्टी पुनर्वसन योजना

सीएम उध्दव ठाकरे ने की घोषणा

हिं. स./दि.१ |
मुंबई-सर्वसामान्य गरीब व्यक्ति के घर के स्वप्न को साकार करने हेतु मुंबई के अलावा राज्य के सभी प्रमुख शहरों तथा मनपा क्षेत्रों में स्वतंत्र झोपडपट्टी पुनर्वसन योजना लागू करने की घोषणा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा गत रोज की गई है. इसके तहत मुंबई को छोडकर मुंबई महानगर क्षेत्र के (एमएमआर) मनपा व नगर पालिका क्षेत्रों के लिए स्वतंत्र झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण की स्थापना की जायेगी. प्रलंबित झोपडपट्टी पुनर्वसन योजना के कामों को गति देने व इस हेतु लगनेवाली निधी के लिए स्ट्रेस फंड स्थापित किये जाने की जानकारी भी सीएम ठाकरे द्वारा दी गई. गत रोज सीएम उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण की बैठक हुई. इस बैठक में बडे शहरों की झोपडपट्टियों को पुनर्वसन का लाभ देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. स्ट्रेस फंड के जरिये झोपडपट्टी पुनर्वसन योजना में पुनर्वसित सदनिका के निर्माण हेतु बैंकों की ओर से विकासक को कर्ज उपलब्ध कराया जायेगा और इस योजना को तेज गति से पुर्ण कराया जायेगा. ऐसी जानकारी भी दी गई. साथ ही झोपडपट्टी पुनर्वसन के प्रलंबित प्रकल्पों को गति देने हेतु कानून में जो भी बदलाव करना जरूरी है. उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button