अमरावतीमहाराष्ट्र

फर्जी लाईसेंस पर तेंदू पत्ते की तस्करी

वाहन सहित 32 बोरे तेंदू पत्ता जब्त

अमरावती/दि.29– फर्जी लाईसेंस दिखाते हुए तेंदू पत्ते की ढुलाई करते हुए एक वाहन सहित चालक को वनविभाग द्वारा अपने कब्जे में लेने के साथ ही वाहन में लदे 32 बोरे तेंदू पत्ते को जब्त कर लिया गया. साथ ही एमएच-37/बी-931 क्रमांक के वाहन चालक के खिलाफ वन अपराध दाखिल करते हुए जांच शुरु कर दी गई है.

परतवाडा व धारणी होते हुए एक वाहन के जरिए नियमबाह्य तरीके से तेंदू पत्ते ले जाये जाने की जानकारी वनविभाग को प्राप्त हुई थी. जिसके आधार पर संदेहित वाहन की जांच की गई, तो तेंदू पत्ता लदे वाहन चालक के पास नकली लाईसेंस पाया गया. जिसके चलते वाहन एवं चालक को जांच हेतु धारणी वन परिक्षेत्र के कब्जे मेें लिया गया और 25 मई को वन अपराध दर्ज किया गया.

यह कार्रवाई मेलघाट प्रादेशिक वनविभाग अंतर्गत परतवाडा के उपवन संरक्षक अग्रीम सैनी के मार्गदर्शन में धारणी के सहायक वन संरक्षक (अतिरिक्त कार्यभार) व वन परिक्षेत्र अधिकारी पी. जी. सातरकर, वनपाल जी. एस. चव्हाण एवं वनसंक्षक एम. बी. मावस्कर द्वारा की गई.

जांच के लिहाज से फिलहाल आरोपी का नाम गुप्त रखा गया है. इस कार्रवाई के दौरान 32 बोरे तेंदू पत्ते कब्जे में लिये गये है. जिसका बाजार मूल्य डेढ लाख रुपए के आसपास है. साथ ही जब्त किये गये दस्तावेजों पर पाटिल कंस्ट्रक्शन का नाम है.
– पी. जी. सातरकर,
आरएफओ, धारणी.

Related Articles

Back to top button