* पशुवैद्यकीय डॉक्टर गंभीर रुप से घायल
बुलढाणा /दि. 20 – तहसील के दाभाडी में डकैतो ने एक पशुवैद्यकीय डॉक्टर के घर पर डाका डालकर घर की महिला को मौत के घाट उतार दिया. डॉक्टर भी इस घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया. उस पर जलगांव खांदेश में उपचार जारी है. मृतक महिला का नाम माधुरी गजानन टेकाडे है. 19 जनवरी को तडके यह घटना उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक टेकाडे का मोताला मार्ग के बसस्थानक के पास घर है. पत्नी माधुरी, बेटी वेदिका और गजानन टेकाडे इस घर में रहते है. वेदिका क्रीडा स्पर्धा निमित्त शिर्डी गई थी. इस कारण 18 जनवरी को टेकाडे पति-पत्नी ही घर पर थे. मध्यरात्रि को उनके घर में अज्ञात ने डाका डाला. उस समय डकैतो ने माधुरी टेकाडे को मौत के घाट उतार दिया. गजानन टेकाडे बेहोशी के हालत में थे. माधुरी का चेहरा पूरी तरह काला पड गया था. इस कारण उसकी तकीए से मुंह दबाकर हत्या किए जाने का अनुमान दर्शाया जा रहा है. डकैतो ने घर की अलमारी तोडकर उसमें के आभूषण और नकद राशि लूटी रहने का अनुमान है. यह घटना 19 जनवरी को तडके उजागर हुई. रविवार को तडके घर खुला दिखाई देने से रिश्तेदार घर गए तब यह घटना प्रकाश में आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अप्पर पुलिस अधीक्षक बी.बी. महामुनी, एसडीपीओ सुधीर पाटिल, एलसीबी के निरीक्षक अशोक लांडे, बोराखेडी के थानेदार सारंग नवलकार व अन्य पुलिस स्टेशन के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने वहां का जायजा किया.
* डकैतो को पकडने की चुनौती
– डकैतो ने डाका डालते समय घर का दरवाजा अथवा कोई भी तोडफोड नहीं की है. मकान में केवल दो व्यक्ति ही थे.
– इस घटना में एक की मृत्यु हो गई और दूसरा बेहोशी की हालत में रहने से डकैत कितने थे, डाका कैसे पडा और कितना माल लूटा गया, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस कारण डकैतो का पता लगाने की पुलिस के सामने चुनौती है.
* श्वानपथक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट घटनास्थल पर
बुलढाणा का श्वान अवकाश पर रहने से घटनास्थल पर अकोला के ‘जोया’ नामक श्वान को बुलाया गया था. इस श्वान ने घटनास्थल से 200 मीटर तक बस स्टैंड की तरफ मार्ग दिखाया. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दल को कोई निशान नहीं मिल पाए है.