स्नेह सम्मेलन व स्व. कांतादेवी चांडक स्मृति दिन मनाया
श्री बुलिदान राठी मूकबधिर विद्यालय में
अमरावती/ दि.15– स्थानीय श्री बुलिदान राठी मूकबधिर विद्यालय साईनगर में हाल ही में स्नेह सम्मेलन व स्व. कांतादेवी चांडक स्मृति दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता द डेफ एंड डंब रिलीफ असोसिएशन अध्यक्ष पुरूषोत्तम मूंधडा ने की तथा उदघाटन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप मेें कारागृह अधीक्षिका कीर्ति चिंतामणि, राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता संजय खोडके, संस्था उपाध्यक्ष डॉ. राजेश बूब, सचिव सत्यनारायण कासट, सहसचिव अजय हेडा, कोषाध्यक्ष अनिल सिकची. सारंग कासट, प्राचार्य अरविंद राउत, व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. सर्वप्रथम मां सरस्वती व स्व. कांतादेवी चांडक की प्रतिमा का पूजन कर पुष्प माला अर्पित की गई. उसके बाद संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ. रतन चांडक को श्रध्दांजलि अर्पित की गई. उसके पश्चात सभी अतिथियों का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके ने अपने विचार प्रगट किए. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, रिमिक्स साँग, लावणी, फैशन शो, श्रीकृष्ण लीला आदि की प्रस्तुतियां दी. जिसमें सभी अतिथियों व शिक्षकों ने विद्यार्थियों की सराहना की. कार्यक्रम में प्रस्तावना विद्यालय के प्राचार्य अरविंद राउत ने रखी तथा संस्था सचिव डॉ. सत्यनारायण कासट ने संस्था की रिपोर्ट का पठन किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रंजना राउत तथा अर्चना मॅडम ने किया व आभार संस्था के सहसचिव अजय हेडा ने माना. इस समय पुष्पा बूब, एड. राधेश्याम बूब के साथ विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पालक, विद्यार्थी, दानदाता, हितचिंतक बडी संख्या में उपस्थित थे.