संस्कार प्रायमरी इंग्लिश स्कूल में स्नेह सम्मेलन
विद्यार्थियों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
हिवरखेड/दि.16– स्थानीय संस्कार प्रायमरी इंग्लिश स्कूल में स्नेह सम्मेलन व मेधावी विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन सविता ठाकरे, अर्चना खांडेकर, माला भोजने, ज्योति भोजने, विवेक कालकर, योगेश गणोरकर तथा पालकों की उपस्थिति में किया गया.
इस अवसर पर गांव के शासकीय सेवा में कार्यरत सभी मेघावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. जिसमें मयूर गावंडे, (पी.एस.आय.), ऋषिकेश ढोमणे, हर्षल भूते, अमित ठाकरे को सम्मानित किया गया तथा कक्षा 10 वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों का स्नेह सम्मेलन के दौरान सत्कार किया गया तथा आयक्यू टेस्ट को लेकर इंजी. शिवानी अशोक कालीवकर व नायब तहसीलदार तिवसा अशोक कालीवकर ने उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
स्नेह सम्मेलन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, रमाई आंबेडकर, भक्त प्रल्हाद, झांसी की रानी, शिवाजी महाराज की भूमिका साकार की व अलग- अलग थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी.् कार्यक्रम के दौरान मुख्याध्यापक द्बारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की तथा पूजा कालकर द्बारा साकार की गई रमाई की भूमिका आकर्षण का केन्द्र रही. इस अवसर पर झांसी की रानी फिल्म का प्रदर्शन किया गया और आनंद मेले से कार्यक्रम का समापन किया गया.