तो मनोज जरांगे पर दर्ज हो सदोष मनुष्यवध का मामला
मंत्री छगन भुजबल ने उठाई मांग
मुंबई/दि.22– मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज के सभी बुजुर्ग व्यक्तियों से आमरण अनशन करने का आवाहन किया है, जिसे लेकर मंत्री छगन भुजबल ने मनोज जरांगे पर निशाना साधते हुए कहा कि, वरिष्ठ नागरिकों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते हो सकती है. ऐसे में यदि मनोज जरांगे के आवाहन पर अनशन करते हुए किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होती है, तो ऐसी स्थिति में मनोज जरांगे को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज किया जाना चाहिए.
बता दें कि, राज्य सरकार ने विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाते हुए मराठा समाज को शिक्षा एवं नौकरी में 10 फीसद स्वतंत्र आरक्षण देने का निर्णय लिया है. साथ ही यह आरक्षण अदालत में भी टिकेगा, ऐसा विश्वास भी जताया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद मनोज जरांगे ने 24 फरवरी से गांव-गांव में रास्ता रोको आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है और 29 फरवरी तक सगे संबंधी अधिसूचना को लेकर अमल नहीं होने पर मराठा समाज के सभी बुजुर्ग व्यक्तियों से आमरण अनशन करने का आवाहन किया है. मनोज जरांगे के इसी आवाहन पर मंत्री छगन भुजबल ने सवालियां निशान खडे किये है.