पुणे संभाग में अब तक 21 लाख 32 हजार 787 लोगों की टेस्ट की गई
4 लाख 75 हजार 166 संक्रमित संक्रमित पाए गए

पुणे दि.१३- कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच पुणे संभाग में (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या पौने पांच लाख के पार हो गई है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1825 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 988 मरीज शामिल हैं. पुणे संभाग में अब तक 21 लाख 32 हजार 787 लोगों की टेस्ट की गई, जिसमें से कुल 4 लाख 75 हजार 166 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख 13 हजार 88 मरीजों ने महामारी को मात दी है.
-
पुणे जिले में ठीक हुए 3126 मरीज
पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने का प्रमाण बढ़ रहा है. पूरे संभाग में मंगलवार को 4593 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 3126, सांगली जिले के 509, कोल्हापुर जिले के 383, सातारा जिले के 338 और सोलापुर जिले के 237 मरीज शामिल हैं. फिलहाल पूरे संभाग में 49 हजार 250 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 12 हजार 828 मरीजों की मौत हुई है. आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 86.94 और डेथ रेट 2.70 फीसदी दर्ज हुआ है.
-
पुणे जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 88.24% हुआ
पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 988 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख सात हजार 852 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 71 हजार 652 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 88.24 फीसद हो गया है.वर्तमान में 29 हजार 107 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 7093 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.30 फीसदी है.