
* योजना में जिला राज्य में दूसरे स्थान पर
* हर माह 2250 रुपए दिया जाता है लाभ
अमरावती/दि.9–महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य में बाल देखभाल योजना यानी बाल संगोपन योजना शुरू की है. इस योजना में हर माह 2250 रुपये दिए जाते हैं. प्रशासन ने बताया कि अगस्त 2024 तक 5 हजार 264 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है. वर्तमान में 8 हजार 265 आवेदन महिला व बालकल्याण विभाग को प्राप्त हुए है, इनमें से पात्र 7 हजार 179 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है, जबकि 1 हजार 86 लाभार्थी अनुदान की प्रतीक्षा में है.
योजना के संबंध में जिला महिला व बाल विकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे ने बताया कि, प्रत्येक लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले बालसंगोपन योजना में अमरावती जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है. अमरावती में प्रभावी ढंग से यह योेजना चलायी जा रही है. इसलिए इस बार अमरावती जिला प्रथम आने की संभावना है.
* 372 अनाथ बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण
बाल संगोपन योजना प्रारंभ होने के बाद से जिले में 372 अनाथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं, जिसमें 2012-20 में 06, 2020-22 में 24, 2021-22 में 61, 2022-23 में 84, 2023-24 में 88 और 2024-25 में 109 अनाथों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं, इसकी जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई है
* 2250 रुपये प्रति माह
सावित्रीबाई फुले बालंगोपन योजना के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को संस्थागत देखभाल के लिए सीधे वैकल्पिक परिवार प्रदान किए जाते हैं. पालनकर्ता अभिभावक को प्रति माह 1 हजार 200 रुपये का भुगतान किया जाता था. सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए अनुदान दोगुना कर दिया है. अब लाभार्थियों को 2 हजार 250 रुपये दिये जाते हैं.
* शिक्षा, रोजगार में एक प्रतिशत आरक्षण
जिन अनाथ बच्चों के माता-पिता जैसे माता-पिता दोनों नहीं होते उन्हें भी सरकार की ओर से शिक्षा और रोजगार में आरक्षण दिया जाता है. इसके लिए एक प्रतिशत सीटें अनाथ बच्चों के लिए आरक्षित हैं.
* बैंक खाता सीडिंग करना आवश्यक
बालसंगोपन योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए बच्चों का बैंक खाता खोलना अनिवार्य है. महिला व बालविकास विभाग आयुक्तालय के माध्यम से डीबीटी द्वारा बालसंगोपन योजना का लाभ दिया जाता है. इसलिए लाभार्थी लडके-लडकियों का बैंक खाता खोलना आवश्यक है. जिन बच्चों की आयु 10 साल से कम है, ऐसे लाभार्थियों का पालकों के साथ ज्वाइंट बैंक खाता खोलना होगा.
प्रमाण पत्र वितरण का कार्य शुरु
जिले में बाल संगोपन योजना के तहत अनाथ बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्य चल रहा है. इन बच्चों को सरकार की ओर से हर महीने 2 हजार 250 रुपये मिलते हैं. हालांकि, यह अनुदान अगस्त 2024 से नहीं मिला है.
-उमेश टेकाडे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी