तो मुंडे नपेंगे – मुश्रीफ
कोल्हापुर/दि.14 – राकांपा के बडे नेता और चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने दावा किया कि, धनंजय मुंडे के विरुद्ध एक भी प्रमाण मिला, तो उपमुख्यमंत्री अजीत पवार उन्हें नहीं बक्शेंगे. मुश्रीफ गत शाम यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे. बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्या प्रकरण में देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने सोमवार को टॉवर पर चढकर वीरुगीरी आंदोलन किया. इस आंदोलन से अनभिज्ञता जताते हुए मुश्रीफ ने कहा कि, पीडित और विपक्ष इस बारे में धनंजय मुंडे की लिप्तता का आरोप कर रहा है. ऐसा कोई सबूत रहता, तो अजीत पवार धनंजय मुंडे को माफ नहीं करेंगे. मुश्रीफ ने कहा कि, फिलहाल उन्हें लगता है कि, वातावरण शांत रखा जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि, एक व्यक्ति को छोडकर इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसी प्रकार आरोपियों पर मकोका अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है, जो फरार आरोपी है, उसे भी पुलिस शीघ्र दबोच लेगी.