पुणे/दि.26– इस समय राज्य की राजनीति में ईडी के छापे, नेताओं की गिरफ्तारी और आरोप-प्रत्यारोप की ही सर्वत्र गूंज सुनाई दे रही है. साथ ही सत्ताधारी महाविकास आघाडी के प्रमुख नेताओं को सभी स्थानों पर इससे संबंधित सवालों का ही सामना करना पड रहा है. ऐसे ही पुणे में विकास कामों की समीक्षा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से जब इस विषय से ही संबंधित एक आरोप के बारे में पूछा गया तो वे भडक गये और उन्होंने प्रतिप्रश्न किया तो, ‘तो मैं क्या करूं, जेल चला जाऊं क्या.’
बता दें कि, भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या लगातार महाविकास आघाडी के नेताओं व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है. साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक मामलोें के मंत्री नवाब मलिक को ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद सोमय्या ने महाविकास आघाडी के नेताओं को लेकर अपना हमला तेज करते हुए कहा था कि, उनके पास ठाकरे सरकार के ‘डर्टी डजन’ की सूची तैयार है. जिसमें अजीत पवार का भी नाम है और जल्द ही अजीत पवार भी जेल में होंगे. सोमय्या द्वारा दिये गये इसी बयान की ओर ध्यान दिलाये जाने पर अजीत पवार अचानक भडक गये और उन्होंने कहा कि, तो मैं क्या करूं, जेल चला जाऊं क्या? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वे फिलहाल विकास कामों को महत्व दें रहे है तथा इस मामले में कानून और नियमानुसार जो कुछ होना रहेगा, वह होता रहेगा. वे ऐसी बातोें का टेन्शन नहीं लेते.