महाराष्ट्रमुख्य समाचार
शिव भोजन योजना का सोशल ऑडिट
मुंबई/दि.12 – मविया सरकार द्बारा शुरु की गई शिव भोजन योजना का सोशल ऑडिट कराने का निर्णय शिंदे-फडणवीस सरकार ने किया है. ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर योजना के बारे में सरकार फैसला लेने की संभावना है. उद्धव ठाकरे ने शिव भोजन थाली शुरु करने का घोषणा पत्र का वादा पूरा किया था. जिसमें गरीबों को केवल 10 रुपए में पेट भर भोजन दिया जाता है. लग रहा था कि, शिंदे सरकार आने पर योजना बंद की जाएगी. किंतु गरीबों का पेट भरने वाली योजना नई सरकार ने शुरु रखी. योजना में त्रुटी आने की बात ध्यान में आने से अब सोशल ऑडिट करने के निर्देश दिये गये है. यशदा अथवा टिस संस्था के माध्यम से ऑडिट कराए जाने की संभावना है. लाभार्थी की जानकारी एकत्रित की जाएगी.