महाराष्ट्र

सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ने दी जानकारी

विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए अब ३१ तक कर सकेंगे आवेदन

मुंबई/दि.१४-प्रदेश में अनुसूचित जाति व नवबौध्द समूह के विद्यार्थी छात्रवृत्ति, शैक्षणिक फीस, परीक्षा फीस आदि सहूलियतों के लिए अब १ जनवरी तक महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले आखरी तारीख १२ जनवरी थी.
सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ने गुरूवार को बताया कि सामाजिक न्याय विभाग की ओर से अनुसूचित जाति व नवबौध्द समूह के लगभग ४ लाख ७० हजार विद्यार्थियों को डीबीटी पोर्टल के माध्यम से फीस में सहूलियतें दी जाती हैं. इस साल विद्यार्थियों को आवेदन करने अथवा आवेदन के नवीनीकरण के लिए १२ जनवरी तक का समय दिया गया था लेकिन कई विद्यार्थी निश्चित समय में आवेदन नहीं कर सके. इसके लिए आवेदन करने ३१ जनवरी तक का समय दिया गया है. मुंडे ने बताया कि साल २०२०-२१ के जिन विद्यार्थियों के आवेदन में त्रृटि पायी गई है, ऐसेे विद्यार्थी भी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ३१ जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button