महाराष्ट्र

सिंधी साहित्य से समाज हुआ संस्कारित

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विश्व सिंधी साहित्य सम्मेलन में व्यक्त किए उद्गार

नागपुर/दि.12– विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से दो दिवसीय विश्व सिंधी साहित्य सम्मेलन का आयोजन सीताबर्डी स्थित माहेश्वरी भवन के सभागृह में किया गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने रविवार को कहा कि संगठानात्मक सैध्दांतिक जीवन जीने पर सिंधी समाजबंधुओं ने शुरू से ही जोर दिया है. समाज को संस्कारित करन में सिंधी साहित्य का बहुत बडा योगदान है.
समारोह के दौरान समाजसेवा के लिए पूर्व पार्षद घनश्याम कुकरेजा को सिंध-गौरव संत कंवरराम समाज भूषण अवार्ड प्रदान किया गया. इस अवसर पर आयोजक संस्था के उपाध्यक्ष महेश टावरी, जबलपुर के विधायक अशोक रोहाणी, शदाणी दरबार रायपुर के साई उदयलाल, महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष महेश सुखारामानी, डॉ. विकी रुघवानी, राजेश वाधवानी, प्रा. विजय केवलरामानी, डॉ. मीरा जारानी, स्वामी आत्मनवी, प्रमिला मथरानी, मंजू कुंगवानी, डॉ. कृपलानी व अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सिंधु संघर्ष अब कोई गुलशन न उजडे का विमोचन किया. कार्यक्रम का संचालन संयोजक तुलसी सेतिया, किशोर लालवानी व मीनाश्री मेघराजानी ने किया.

 

Back to top button