महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में सौर उर्जा प्रकल्प बनेगा

महानिर्मिती को एनटीपीसी के साथ कंपनी स्थापित करने मिली मान्यता

मुंबई/दि.7– राज्य में 2500 मेगावैट की क्षमतावाला अल्ट्रामेगा नवीकरणीय सौर उर्जा पार्क स्थापित करने हेतु महानिर्मिती कंपनी को एनटीपीसी लिमिटेड के साथ संयुक्त कंपनी स्थापित करने के लिए आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मान्यता दी गई.
सीएम उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में तय किया गया कि, इस सौर उर्जा पार्क को विकसित करने हेतु महानिर्मिती तथा नैशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन द्वारा 50-50 फीसद निवेश किया जायेगा और इन दोनों कंपनियों द्वारा साथ आकर स्थापित की जानेवाली संयुक्त उद्यम कंपनी राज्य में 2500 मेगावैट की क्षमता तक अल्ट्रामेगा नवीकरणीय सौर उर्जा पार्क विकसित करेगी. जिसके लिए राज्य के उर्जा विभाग को राज्य सुकाणू अभिकरण यानी स्टेट नोडल एजेंसी घोषित किया गया है.

Related Articles

Back to top button