महाराष्ट्र
अपने घर के ही 4.90 लाख रुपए के आभूषण बेच दिए
मुंबई /दि. 2– कांदीवली पश्चिम के लालजी पाडा परिसर में रहनेवाले एक 16 वर्षीय युवक ने अपने घर के करीबन 4 लाख 90 हजार रुपए मूल्य के आभूषण चुराकर दीपक कविठिया (40) नामक युवक को बेच दिए. इस प्रकरण में कांदीवाली पुलिस ने दीपक और नाबालिग के खिलाफ बीएनएस की धारा 317 (2), 305 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है.
नाबालिग युवक के पिता ने ही इस प्रकरण में शिकायत दर्ज की है. आरोपी बेटा कक्षा 11 वीं में है. वह कांदीवली पश्चिम के एक कॉलेज में शिक्षा ले रहा है. शिकायतकर्ता की पत्नी ने बेटे के पास कुछ पैसे देखे और उससे इस बाबत पूछताछ की तब नाबालिग ने बताया कि, बेंजो बजाने से यह पैसे मिले. लेकिन घर के आभूषण गायब रहने से उन्हें संदेह हुआ. आखिरकार पिता द्वारा पूछताछ किए जाने पर उसने आभूषण चुराने की कबूली दी.