अमरावतीमहाराष्ट्र

टोल नाका को लेकर समस्या को जल्द से जल्द करें हल

मंत्री सामंत ने जिलाधिकारी कटियार को दिए निर्देश

* कहा- संबंधित अधिकारियों के साथ उद्योजकों की लें बैठक
* आफाक हुसैन की गुहार पर किया ध्यान केंद्रीत
* टोल से परेशान उद्योजकों को जल्द मिलेगी राहत
अमरावती/दि.9– नांदगांव पेठ अतिरिक्त एमआईडीसी में आने-जाने वाले उद्योजकों को टोल नाका पर परेशान किए जाने की शिकायत पर उद्योग मंत्री उदय सामंत ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को तत्काल टोल के संबंधित अधिकारी के साथ उद्योजकों की बैठक लेकर इस समस्या को समस्या हल करने के निर्देश दिए. गुरूवार को जिलाधीश कार्यालय में उद्योजकों के साथ उद्योग मंत्री की हुई बैठक में नांदगांव पेठ एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष आफाक हुसैन ने टोल नाका पर उद्योजकों के साथ की जा रही मनमनी टोल वसुली को लेकर लिखित शिकायत की. जिस पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.
शिकायत में बताया गया कि, टोल नाका प्रबंधक गायकवाड किसी भी अधिकारी का फोन रिसीव नहीं करते है. बैठक में बुलाने पर भी नहीं आते. यह सुनकर उद्योग मंत्री सामंत ने पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल को आदेश दिए कि उद्योजकों के साथ बैठक में यदि गायकवाड नहीं पहुंचते है, उन्हें लेकर लाए. उद्योग मंत्री ने कडी भूमिका लेने से टोल नाका पर परेशान हो रहे नांदगांव पेठ के उद्योजकों ने राहत की सांस ली. इस समय चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, अमरावती एमआईडीसी के अध्यक्ष किरण पातुरकर, आशीष सावजी समेत अन्य उद्योजक उपस्थित थे.

Back to top button