* समय आने पर माकुल जवाब देने की बात कही
नाशिक/ दि.13 – हाल ही में भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने कहा था कि, कोविड काल के समय पूरा पैसा उध्दव ठाकरे के घर में गया था. जिसपर पलटवार करते हुए ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता चंद्रकांत खैरे ने कहा कि, शायद किरिट सोमय्या ने शिवसेना की सुपारी ली है. यहीं वजह है कि, वे लगातार शिवसेना को लेकर बेसिर पैर के बयान दे रहे है. ऐसे में अब समय आने पर शिवसैनिक क्या होते है, यह उन्हें बताया जाएगा.
इसके साथ ही चंद्रकांत खैरे ने यह भी कहा कि, उध्दव ठाकरे पर पैसे लेने का आरोप लगाने वाले किरिट सोमय्या ने इस बात की जानकारी निकालनी चाहिए कि, सत्ता परिवर्तन और बगावत के लिए ‘खोके’ कहां से आये थे. साथ ही उन्होंने सबको बताना चाहिए कि, यह खोके दिल्ली से आये थे या नागपुर से भेजे गए थे.