महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जाधव की डायरी से हुए कुछ नये खुलासे

दो नये नाम आये है सामने

* केबलमैन व ‘एम’ताई का है उल्लेख
* कई अन्यों का भी हो सकता है भंडाफोड
मुंबई/दि.7– मुंबई मनपा की स्थायी समिती के अध्यक्ष रह चुके यशवंत जाधव की डायरी से कई लोगों का भंडाफोड होने की संभावना है. बता दें कि, आयकर विभाग ने जब जाधव के यहां छापा मारा था, तो उनके घर से एक डायरी बरामद हुई थी. जिससे नये-नये खुलासे सामने आ रहे है. इसी डायरी के जरिये कुछ दिन पहले ‘मातोश्री’ को 2 करोड रूपये व 50 लाख रूपयों की घडी दिये जाने की बात सामने आयी थी. वहीं अब इस डायरी के जरिये एक नई जानकारी सामने आयी है.
यशवंत जाधव की डायरी से अब दो नये नामों का खुलासा हुआ है. जिन्हें करोडों रूपयों की रकम दी गई थी. इस डायरी में ‘मातोश्री’ के बाद अब ‘केबलमैन’ व ‘एम ताई’ के नाम का उल्लेख है. दावा किया जा रहा है कि, इसमें से एक नाम मंत्री पद से संबंधीत है. वहीं दूसरा नाम मुंबई महानगरपालिका में सक्रिय रहनेवाले व्यक्ति का है. डायरी में दर्ज जानकारी के मुताबिक ‘केबलमैन’ को 1 करोड 25 लाख रूपये तथा ‘एम ताई’ को 50 लाख रूपये दिये गये थे. ऐसे में अब आयकर विभाग द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि, ये दोनों नाम किसके है और यशवंत जाधव ने इन्हें इतनी भारी-भरकम राशि क्यों दी थी. बता दें कि, शिवसेना से वास्ता रखनेवाले यशवंत जाधव के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा शुरू की गई कार्रवाई और जाधव की डायरी से सामने आ रही जानकारियों के चलते इस समय शिवसेना में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. वहीं राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा द्वारा इसे लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमले किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button