महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुछ लोग जानबूझकर समाज में दूरी पैदा कर रहे है

पुतले की राजनीति पर बोले गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील

मुंंबई/दि.15– छत्रपति शिवाजी महाराज सहित सभी महापुरूषों के पुतले स्थापित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा गाईडलाईन तय की गई है. जिसकी पूर्तता करने के बाद पुतला स्थापित करने को लेकर किसी की कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति लिये पुतला स्थापित करते हुए समाज में अस्वस्थता व दूरी निर्माण करने का काम कर रहे है. जबकि पुतला स्थापित कर देना ही सबकुछ नहीं होता, बल्कि पुतले की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. लेकिन इतनी सी बात कुछ लोगों को समझ में नहीं आती. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने किया.
इन दिनों राज्य में जगह-जगह पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले स्थापित करने को लेकर राजनीति बेहद तेज है. इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कहा कि, राज्य सरकार ने इस वर्ष शिवजयंती उत्सव पर कोविड संबंधी खतरों को देखते हुए कुछ प्रतिबंध लगाये है, जो सर्वसमावेशक फैसला है. अत: इस फैसले को किसी समाज के खिलाफ नहीं माना जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कानून व व्यवस्था की स्थिति को अबाधित रखने हेतु किसी भी नेता के घर के सामने आंदोलन नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संयम बरतना चाहिए, ताकि सर्वसामान्य नागरिकों को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो और ट्राफीक की समस्या न पैदा हो. अत: सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी और भूमिका को समझना चाहिए.

Related Articles

Back to top button