महाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा के ही कुछ लोग बदनाम कर रहे पंकजा मुंडे को

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले की स्वीकारोक्ति

जालना/ दि.21 – विगत लंबे समय से लगातार इस तरह की खबरे सामने आ रही है कि, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे अपनी पार्टी से नाराज चल रही है. वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि, पंकजा मुंडे को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के बाद पंकजा मुंडे को भाषण देने का मौका देते हुए उनका अपमान किया गया है. इस पूर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि, चुकि पंकजा मुंडे पार्टी की वरिष्ठ और राष्ट्रीय स्तर की नेता है. अत: खुद उन्होंने अपना संबोधन पहले दिया और पंकजा मुंडे को सम्मान देते हुए उनका संबोधन बाद में रखवाया. साथ ही बावनकुले ने यह भी कहा कि, पंकजा मुंडे की बदनामी करने का काम विपक्षी नेताओं की बजाय खुद भाजपा के ही एक गुट व्दारा किया जा रहा है और इस गुट व्दारा पंकजा मुंडे को लेकर हमेशा ही बेसिर-पैर की खबरे उडा दी जाती है.
जालना दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा है कि, पार्टी के भीतर खडा कर पार्टी सहित पंकजा मुंडे को बदनाम करने वाला एक गुट विगत कुछ समय से कार्यरत है. जिसके खिलाफ जल्द ही पार्टी नेतृत्व व्दारा आवश्यक कदम उठाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर अपनी ही पार्टी के कुछ लोगों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले व्दारा दिये गए बयान के चलते इस समय भाजपा में अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग में ठाकरे गुट व शिंदे गुट के बीच चल रहे विवाद को लेकर युवा सेना प्रमुख व राज्य के पूर्व पर्यावरण मंत्री व्दारा दिये गए बयान को हडबडी व जल्दबाजी बताते हुए प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि, बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग में दुध का दुध व पानी का पानी होकर सच सबके सामने आ जाएगा. हालांकि वह सच राज्य की 12 करोड जनता को काफी पहले ही समझ में आ गया है.

Related Articles

Back to top button