महाराष्ट्र

तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार की कुछ योजना बंद

मुंबई/दि.11– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में शुरू की गई व पुनजीर्वित की गई कुछ योजना देवेन्द्र फडणवीस सरकार द्बारा निधि के अभाव में बंद किए जाने की संभावना है. जिसमें त्यौहारों पर दिया जानेवाला आनंदाचा शीधा , शिव भोजन थाली, ज्येष्ठ नागरिकों की तीर्थदर्शन योजना का समावेश है.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार सत्ता में आने के बाद और लोकसभा, विधानसभा चुनाव जीतने के लिए महायुति सरकार ने अनेक योजनाओं की घोषणा की थी. जिसकी वजह से लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महायुति को जोरदार सफलता हासिल हुई थी. मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना, किसानों को मुफ्त बिजली, महिलाओं को एसटी बस में 50 प्रतिशत छूट ऐसी अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं को फडणवीस सरकार ने शुरू रखा है. किंतु चुनाव के समय वोट लेने के लिए घोषित की गई योजनाओं की वजह से सरकार की तिजोरी अतिरिक्त भार आने से कुछ योजनाओं को सिर्फ कागजों तक ही सीमित रखा गया है. पर्याप्त निधि उपलब्ध न रहने से यह योजना बंद होने की भी संभावना है, ऐसा सूत्रों द्बारा कहा गया हेै.

Back to top button