महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मां के वियोग में बेटे की मृत्यु

सांगली./दि.19- जिले के कारंदवाड़ी में दर्दनाक घटना हुई, जब एक मां की मौत की खबर सुन दो घंटे के अंदर बेटे की भी जान चली गई. उधर नाशिक में पति के निधन का समाचार पता चलते ही पत्नी ने भी जग छोड़ दिया.
दुश्कर रोग से अस्पताल में उपचाररत बेटे की चिंता में मां की भी तबियत नासाज हो गई. देखते ही देखते मां ने प्राण त्याग दिए. जिसके दो घंटे बाद मुंबई में उपचाररत बेटे ने भी अस्पताल में प्राण छोड़ दिए. मां का नाम शाहबाई विलास पाटील (62) और पुत्र का शहाजी विलास पाटील (43) है.
नाशिक के उमराणे गांव में भी वारकरी संप्रदाय के प्रत्येक कार्यक्रम तथा उपक्रम में उत्साह से सहभागी हीरामन देवरे का निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही पत्नी विमलबाई को भी तीव्र हृदयाघात हो गया. दोनों पति-पत्नी का लगाव देख उमराणे गांव में प्रत्येक के नेत्र सजल हो गए. दोनों पर एक ही चिता में अग्नि संस्कार किया गया.

Back to top button