* अकोला जिले के अकोट थाना क्षेत्र की घटना
अकोट/दि. 9 – दामाद ने ही अपनी सास की हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया. पश्चात कुएं में गिरने से मृत्यु होने का दिखावा किया. लेकिन अकोट के सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल द्वारा किए गए संदेह के बाद हुई जांच में हत्या का मामला उजागर हुआ. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना अकोला जिले के अकोट थाना क्षेत्र में आनेवाले रामापुर खेत शिवार में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक रामापुर खेत शिवार में कमलाबाई गंगाराम बेठेकर (60) नामक महिला का शव कुएं से बरामद हुआ था. अकोट के सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल द्वारा किए गए जाएजे में मृत्यु बाबत संदेह निर्माण हुआ. वैद्यकीय अधीक्षक की प्राथमिक रिपोर्ट में महिला की हत्या होने की बात उजागर हुई. इस प्रकरण में मृतक महिला के दामाद अर्जुन शंकर कासदेकर के खिलाफ मंगलवार की देर रात हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन में 3 मई को मांगीलाल बेठेकर ने शिकायत दर्ज की थी कि, उसकी मां कमलाबाई बेठेकर की रामापुर खेत के कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई है. शव कुएं से बाहर निकालने के बाद उसके शरीर पर जख्म के निशान पाए गए. इस कारण पुलिस को संदेह हुआ. वैद्यकीय अधिकारी के साथ चर्चा करने पर मृतक महिला के शरीर पर रहे जख्म के निशान मृत्यु के पूर्व के रहने की बात उजागर हुई. इस कारण पुलिस ने जांच करते हुए प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
* मृतक के बेटे के बयान से सामने आया सच
मृतक महिला के बेटे मांगीलाल बेठेकर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, दामाद अर्जुन कासदेकर के उसकी पत्नी के साथ अनैतिक संबंध रहने के संदेह पर उसकी मां और दामाद के बीच हमेशा विवाद होता था. इसी कारण पर से 2 मई की रात फिर से दोनों में विवाद हुआ था. तब अर्जुन कासदेकर ने कमलाबाई को मारने की धमकी दी थी. दूसरे दिन 3 मई को कमलाबाई खेत में इंधन लाने के लिए गई थी. लेकिन वहां से वापस न लौटने के कारण उसकी तलाश करने पर शव कुएं में पडा दिखाई दिया. मांगीलाल ने बताया कि, उसकी मां की मृत्यु कुएं में गिरने से नहीं हुई है बल्कि उसके जीजा अर्जुन कासदेकर ने हत्या कर शव कुएं में फेंका. मां की अंत्येष्टि होना बाकी रहने से उसने शिकायत नहीं दी थी. अकोट ग्रामीण पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.