महाराष्ट्र

दामाद ने सास-ससुर व साले पर चलाया चाकू

ससुर की मौके पर मौत, खावटी को लेकर हुआ था झगडा

सोलापुर /दि.29– जिले की मोहोल तहसील अंतर्गत रामहिंगणे गांव में खावटी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने चाकू से लैंस होकर अपने सास-ससुर व साले पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में ससुर की मौके पर मौत हो गई. वहीं सास व साला गंभीर रुप से घायल हुए.
जानकारी के मुताबिक मंगेश सलगर नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ विगत करीब डेढ वर्ष से झगडा चल रहा था और उसकी पत्नी मायके में रह रही थी. जो ससुराल आने के लिए तैयार ही नहीं थी. साथ ही पत्नी ने खावटी मिलने हेतु अदालत में दावा दाखिल कर दिया था. जिससे मंगेश सलगर काफी चिढा हुआ था. अपने इसी गुस्से के चलते मंगेश सलगर ने 27 अप्रैल की रात अपनी ससुराल पहुंचकर अपने सास-ससुर व साले पर चाकू से सपासप वार किए. इस हमले में मंगेश के ससुर बापूराव मासाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बापूराव मासाल की पत्नी व बेटा इस हमले में बुरी तरह घायल हुए. खास बात यह है कि, बापूराव मासाल के बडे बेटे बालकृष्ण मासाल का आगामी 6 मई को विवाह तय हुआ है. परंतु इससे पहले ही मासाल परिवार के साथ यह दुर्भाग्यजनक घटना घटित हुई है. इससे भी खास बात यह हुई कि, आरोपी मंगेश सलगर ने हेल्पलाइन क्रमांक 112 पर यह कहते हुए, पुलिस से सहायता मांग कि, उसकी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे है. जिसके चलते मोहोल पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तो असली मामला उजागर हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मंगेश सलगर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

Back to top button