मां से मारपीट करनेवाले पिता को बेटे ने उतारा मौत के घाट
वर्धा जिले के देवली ग्राम की घटना
देवली /दि. 5– मां से मारपीट करनेवाले पिता को बेटे ने लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मंगलवार 4 फरवरी को सुबह 10 बजे देवली के फुकट नगर में उजागर हुई. मृतक का नाम नारायण कुरवाडे (55) है. जबकि आरोपी पुत्र का नाम नामदेव कुरवाडे (25) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक नारायण कुरवाडे यह बेरोजगार और शराबी था. वह हमेशा शराब पीकर पत्नी सरस्वती के साथ गालीगलौच कर मारपीट करता था. मंगलवार को सुबह 10 बजे के दौरान नारायण ने फिर से अपनी पत्नी सरस्वती के साथ मारपीट की. यह जानकारी बेटे नामदेव को मिलते ही उसने संतप्त होकर अपने पिता के साथ लाठी से बेदम मारपीट की. इस मारपीट में नारायण की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण ने भेंट दी. देवली पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.