महाराष्ट्र

बेटे ने स्क्रू ड्राइवर से हमला कर मां को मौत के घाट उतारा

पैसों को लेकर अक्सर दोनों के बीच होता था विवाद

मुंबई/दि. 20 –  मुंबई के ठाणे जिले के मुंब्रा रेती बंदर परिसर से मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने ही मां को पैसे देने से मना करने पर स्क्रू ड्रायवर से उन पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेटे के खिलाफ आईपीसी की धार 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार मुंब्रा के रेती बंदर परिसर में आरोपी विशाल अपनी मां के साथ रहता था और बार-बार फीजुल खर्चे के लिए अपनी मां उर्मिला से पैसे मांगा करता था. कभी-कभी इन दोनों में पैसे को लेकर झगड़े भी हुआ करते थे. इस बार भी दोनों में झगड़ा हुआ था. उर्मिला को अंदेशा नहीं था कि उसका बेटा मात्र कुछ पैसों के लिए उसकी जान ही ले लेगा. लेकिन लगातार चलते आ रहे झगड़ों के बीच विशाल ने स्क्रू ड्रायवर से हमला कर अपनी मां उर्मिला की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे बेटे विशाल को गिरफ्तार कर लिया है.

  • कांस्टेबल ने की आत्महत्या

कलीना उपनगर में स्थित पुलिस क्वार्टर में एक कांस्टेबल ने कथित रूप से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक कांस्टेबल निखिल शंकर मोरे मुंबई पुलिस की मरोल ‘लोकल आर्म्स’ शाखा में तैनात था. उसकी पत्नी भी पुलिस कर्मी है और उसी विभाग में तैनात है. अधिकारी ने कहा कि दंपति का एक पांच महीने का बच्चा भी है. उन्होंने कहा कि घटना सोमवार दोपहर को प्रकाश में आई जब मोरे के पड़ोसियों को उसके फ्लैट से गंध आने लगी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
स्थानीय पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो उसने मोरे को पंखे से लटका हुआ पाया. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मोरे पिछले कुछ महीनों से फ्लैट में अकेले रह रहा था. उन्होंने कहा कि बच्चा होने के बाद से मोरे की पत्नी अपने माता पिता के घर रह रही है. प्रारंभिक जांच के आधार पर वकोला पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया और आगे की जांच जारी है

Back to top button