महाराष्ट्र

पूर्व महापौर सपकाले के पुत्र की हत्या

जलगांव के शिवाजी नगर स्मशान भूमि के पास की घटना

  • लाडू गैेंग ने हमला किये जाने की जानकारी

  • पूछताछ के लिए पुलिस ने दो को लिया कब्जे में

जलगांव प्रतिनिधि/दि. ५ – पूर्व महापौर अशोक सपकाले के पुत्र राजेश सपकाले पर रात १२ बजे अज्ञात लोगों ने हमला कर बेरहमी से मार डाला. यह घटना यहां के शिवाजी नगर स्मशान भूमि के पास घटी, जिससे शहर में खलबली मच गई. इस मामले में लाडू गैेंग ने हमला कर हत्या की है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात १२ बजे राकेश अशोक सपकाले (२८) स्मशान भूमि परिसर से आ रहा था. इस समय दो अज्ञात युवकों ने उसे रोका और पहले उन्होंने लातघुसों से पिटना शुरु किया, इसके बाद हमलावरों ने चाकू से राकेश के गले, जांघ आदि हिस्सोें में सपासप वार किये. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व महापौर अशोक सपकाले परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. राकेश को निजी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद राकेश को मृत घोषित किया. राकेश की हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. शनिपेठ के कुछ युवाओं के साथ उसका कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, इसी वजह से राकेश की हत्या की गई होगी, ऐसा संदेह पुलिस ने व्यक्त किया है. हमलावर अपनी मोटरसाइकिल घटनास्थल छोडकर भागे, ऐसी खबर है. राकेश और उसके भाई के साथ विवाद होने के बाद फिर दूसरी बार विवाद हुआ.

इस हत्या के पीछे लाडू गैंग का नाम सामने आ रहा है. इसमेंं गणेश व आकाश उर्फ भुèया ने अपने सहयोगी के साथ हमला किया, ऐसा स्पष्ट हुआ है, इसके कारण पुलिस ने उन दोनों को अपने कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि राकेश उसके बडे भाई राजू उर्फ बाबू का आज गुरुवार के दिन जन्म दिन होने के कारण उसकी तैयारी की गई थी. जन्म दिन के होर्डिंग समेत अन्य सामग्री की व्यवस्था कर राकेश अपने दूसरे भाई सोनू व सहयोगी सलमान के साथ घर आ रहा था, इस दौरान उसपर हमलाकर हत्या की गई, ऐसी भी जानकारी मिली है.

Related Articles

Back to top button