भंडारा /दि.15– पिता की हत्या करने के बाद कारागृह से बाहर आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जिले के पवनी तहसील में आनेवाले अड्याल थाना क्षेत्र के फनोली गांव में घटित हुई. खुदकुशी करनेवाले युवक का नाम दुर्योधन शंकर कावले (35) है.
जानकारी के मुताबिक दुर्योधन को शराब की लत थी. इसी लत के चलते उसने पिता की हत्या कर दी थी. कारागृह से लौटने के बाद वह हमेशा तनाव में रहता था. इसी चलते 13 जनवरी को उसने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दुर्योधन की पत्नी खेत से घर लौटने के बाद दुर्योधन फांसी पर लटका दिखाई दिया. उसकी चीखने पर पडोसी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पाटिल ने अड्याल पुलिस को सूचना दी. थानेदार धनंजय पाटिल ने घटनास्थल भेंट दी. दुर्योधन की पत्नी की शिकायत पर अड्याल पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सहायक फौजदार सुभाष म्हस्के मामले की आगे जांच कर रहे है.