मुंबई/दि.28 – राज्य में एक ओर कोरोना महामारी के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण को रोकने में अभी तक कारगार माने गए मास्क से महाराष्ट्र को मुक्त करने का राज्य सरकार ने बनाया है. बुधवार को राज्यमंत्री मंडल की बैठक में मास्क के विषय को लेकर चर्चा की गई. यूरोप, इंग्लैंड और फ्रांस सहित कई देशों व्दारा मास्क का उपयोग नहीं करने की भूमिका ली गई है. इस संदर्भ में राज्य सरकार के रवैय्ये पर मंत्री मंडल की बैठक में चर्चा की गई.
राज्य में मास्क का उपयोग नहीं करने के संदर्भ में जल्द ही टास्कफोर्स से चर्चा की जाएगी. टास्कफोर्स से चर्चा किए जाने के बाद इस बारे में फैसला लिए जाने का मन राज्य सरकार ने बनाया है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने यह माना है कि मास्क में कोरोना वायरस को रोकने की क्षमता नहीं है. ऐसे में ठाकरे मंत्रीमंडल ने मास्क मुक्त महाराष्ट्र के संकेत मंत्री मंडल के बैठक में दिए.