महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जल्द ही प्रतिबंध होंगे और शिथिल

टॉकीज व रेस्टॉरेंट को पूरी शिथिलता के साथ काम करने की मिलेगी छूट

मुंबई/दि.18– कोविड संक्रमितों की संख्या घट जाने और संक्रमण की रफ्तार के सुस्त हो जाने के चलते राज्य मेें जल्द ही कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को शिथिल किया जा सकता है. जिसके तहत अब होटल, बार व रेस्टॉरेंट सहित नाट्यगृहों को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति मिल सकती है.
बता दें कि, कोविड संक्रमितों की संख्या घटने के चलते प्रतिबंधों को शिथिल करने के निर्देश केंद्र सरकार द्बारा विगत बुधवार को ही राज्य सरकारों के नाम जारी किये गये थे. पश्चात गतरोज सचिव स्तर पर कोविड संबंधित हालात की समीक्षा की गई और नियमों को शिथिल किये जाने के बारे में चर्चा की गई. वहीं आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता मेें राज्य आपत्ति व्यवस्थापन समिति की बैठक बुलाई गई है. जिसके द्बारा लिये जाने वाले निर्णय को अगले एक दो दिनों में सीएम उद्धव ठाकरे द्बारा मंजूरी प्रदान करते हुए नई गाईड लाईन जारी की जाएगी.
बता दें कि, राज्य में कोविड संक्रमण का असर कम होने के साथ ही सरकार ने 1 फरवरी से सभी राष्ट्रीय उद्यानों, जंगल सफारी, पर्यटन स्थल, स्पॉ, बीच, मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पुल, नाट्यगृह, होटल को खोलने की अनुमति देने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी अनुमति प्रदान की गई थी. वहीं विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति को छूट दी गई थी. इसके अलावा अंतिम संस्कार जैसे मौके पर अधिकतम उपस्थिति को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया था. किंतु सभी आस्थापनाओं को 50 फीसद क्षमता के साथ काम करने की ही अब तक छूट दी गई है. विशेष रुप से पहले डोज का 90 फीसद और दुसरे डोज का 70 फीसद टीकाकरण हो चुके जिलों में छूट का प्रमाण अधिक है. वहीं चूंकि अब कोविड संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ गई है और संक्रमण की रफ्तार भी काफी हद तक सुस्त हो गई है. ऐसे में अब सरकार ने बचे कुचे प्रतिबंधों को भी शिथिल करने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button