महाराष्ट्र

बारिश रुकने से बुआई प्रभावित

विगत वर्ष की तुलना में बेहद कम बारिश हुई

मुंबई/दि.29- इस वर्ष मानसून समय पर नहीं बरसने से उसका असर बुआई पर पडा है. राज्य में बुआई की स्थिति समाधानकारक नहीं रहने की जानकारी मंत्रिमंडल की बैठक में दी गई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अध्यक्षता में हुई बैंठक में बताया गया कि, विगत वर्ष आज की तारीख तक औसतन 270 मीली मिटर बारिश बरसी थी. इस तुलना में इस वर्ष केवल 134 मिली मिटर बारिश हुई. विगत वर्ष आज की तारीख तक शत प्रतिशत बुआई निपटी थी. लेकिन इस वर्ष केवल 13 प्रतिशत बुआई हुई है.

* जलवितरण प्रभावित होने का डर
कम बारिश के कारण कई शहरों में जलापूर्ति प्रभावित होने का डर है. जिसके लिए सभी मनपा आयुक्त, जिलाधीश से संवाद साधकर जलवितरण नियोजन की जानकारी ली जाएंगी, ऐसा नगरविकास मंत्री सुभाष देसाई ने बताया.

* 496 टैंकर से जलापूर्ति
राज्य में 27 जून अंत तक 610 गांव व 1266 बस्तियों में 496 टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. इनमें 66 टैंकर सरकारी व 430 निजी टैंकर है. बारिश शुरु होने से 31 टैंकर कम किये गये है. लेकिन अभी भी कई गांवों को टैंकर से ही जलापूर्ति करनी पड रही है. वर्तमान में अमरावती विभाग के प्रकल्पों में 33.80 प्रतिशत, मराठवाडा के प्रकल्पों में 27.10 प्रतिशत, कोंकण विभाग में 34.43 ्रप्रतिशत, नागपुर विभाग में 26.81 प्रतिशत, नासिक विभाग में 20.2 प्रतिशत तो पुणे विभाग के प्रकल्प में 12.35 प्रतिशत जलभंडार है.

Related Articles

Back to top button