पनोरा में खरीफ सत्र पूर्व सोयाबीन अंकुरण क्षमता प्रात्यक्षिक
दर्यापुर/दि.10-खरीफ सीजन शुरु होने वाला है. किसानों को खरीफ की बुआई संदर्भ में मार्गदर्शन करने के लिए तथा बुआई शत-प्रतिशत सफल होने के लिए कृषि विभाग के कृषि सहायकों ने कमर कसी है. कृषि सहायक किसानों के घर जाकर उन्हें सोयाबीन अंकुरण क्षमता प्रात्यक्षिक दिखा रहे है. मौजा पनोरा के सुधीर देविदास टोले व अन्य किसानाेंं को सोयाबीन अंकुरण क्षमता प्रात्यक्षिक दिखाया गया. यह प्रात्यक्षिक कृषि सहायक जी.एस.कालबांडे के मार्गदर्शन में किया गया. घरेलू बीज बुआई योग्य है या नहीं इसकी जांच करने के उद्देश्य से यह उपक्रम लिया गया. बाजार महंगे बीज खरीदने के बजाय घरेलू बीज का उपयोग करने पर पैसों की बचत होगी. साथही किसानों को गांव में ही बीज उपलब्ध होता है. सोयाबीन बीज का टरफल नाजूक रहने से सभी किसान सोयाबीन बीज की अंकुरण क्षमता की जांच अपने घर परिसर में करें और इसके बाद ही खेत में संबंधित बीज की बुआई करने का आह्वान कृषि सहायक कालपांडे ने किसानों से किया है.