महाराष्ट्र

सोयाबीन खरीदी की अवधि 31 जनवरी तक बढाई गई

मुंबई /दि. 14– राज्य में बारदान के अभाव में ठप हुई सोयाबीन खरीदी की अवधि 12 जनवरी को समाप्त भले ही होती रही फिर से एक बार केंद्र सरकार ने 31 जनवरी तक खरीदी की अवधि बढाई है.
राज्य में इस बार के सत्र में सोयाबीन का उत्पादन अच्छा हुआ है. लेकिन खुले बाजार में साढे तीन से चार हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव मिलते रहने से गारंटी भाव से खरीदी करने की मांग किसान कर रहे है. लेकिन नाफेड ने 12 प्रतिशत नमी की शर्त डाली रहने से अब तक पंजीयन किए 7 लाख 49 हजार किसानों में से केवल 2 लाख 5 हजार 539 किसानों का सोयाबीन खरीदी किया गया है. धूप के कारण सोयाबीन की नमी कम होने के बाद खरीदी में तेजी रहते बारदान खत्म होने से गत 16 दिनों से सोयाबीन खरीदी बंद है. पणन महासंघ द्वारा बारदाना खरीदी के लिए अनुरोध किए जाने के बाद पिछले एक सप्ताह में तीन दिन को नोटिस पर निविदा प्रक्रिया चलाई गई है. बारदान बुधवार तक मिलने की बात कही जा रही है.

Back to top button