महाराष्ट्र

स्टार्टअप न रहने वाली तहसीलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा

मंगलप्रभात लोढा की विधान परिषद में जानकारी

मुंबई /दि.22– ग्रामीण क्षेत्र में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए ‘स्टार्टअप नेक्स्ट डोअर’ योजना शुरु की जाने वाली है. इस माध्यम से 1 लाख नये स्टार्टअप शुरु करने का लक्ष्य है. साथ ही जिन तहसीलों में एक भी स्टार्टअप नहीं है, वहां विशेष ध्यान दिया जाएगा, ऐसा कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने विधान परिषद में 260 के साथ उपस्थित की चर्चा का जवाब देते हुए कहा.
रायगढ जिले में महाड में 12 बलूतेदारों के लिए विश्वकर्मा भवन शुरु किया जाएगा, ऐसा भी उन्होंने कहा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रयासों से राज्य को नई स्टार्टअप नीति मिलने वाली है. उनके समर्थन के कारण नमो रोजगार सम्मेलन, युवा कार्य प्रशिक्षण योजना, कौशल्य विकास केंद्र, महिला उद्योजकों को आर्थिक सहायता, विदेश में युवकों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कर देने जैसे अनेक प्रकल्प चलाते आये. उनका लाडला मंत्री कौन यह वे निश्चित करेंगे. लेकिन कौशल्य विकास विभाग उनका लाडला विभाग है, ऐसा मंत्री लोढा ने कहा.

* आईटीआई सबसे बेस्ट
आईटीआई में नई शिक्षा नीति प्रभावी रुप से चलाने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य है. इस कारण विद्यार्थी विश्व स्तर पर स्पर्धात्मक कौशल्य प्राप्त कर रहे है. विश्वकर्मा भवन से परंपरागत व्यवसाय को तकनीकी ज्ञान की जोड मिलकर रोजगार बढेगा, ऐसा लोढा ने कहा.

* विद्यार्थियों को प्रशिक्षण का अवसर देंगे
आगामी एक साल में महाराष्ट्र की 100 आईटीआई संस्था, आस्थापना और स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रायोगिक तत्व पर दत्तक दिया जाने वाला है. इससे उद्योगों के साथ संस्था का सीधा संबंध निर्माण होकर विद्यार्थियों को अपडेट प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा. साथ ही आईटीआई शिक्षकों को नये कौशल्य में प्रशिक्षण देने के लिए विशेष ‘ट्रेन द टिचर्स’ भवन स्थापित किया जाने वाला है, ऐसा भी उन्होंने कहा.

Back to top button