अमरावतीमहाराष्ट्र

नि:शुल्क चार साहिबजादे फिल्म का विशेष आयोजन

शहीदी सप्ताह के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया

अमरावती/दि.3-शहीदी सप्ताह के अवसर पर, खालसा ग्रुप अमरावती, पूज्य पंचायत महिला मंडल दस्तूर नगर में संगत के साथ मिलकर चार साहिबजादे फिल्म का आयोजन किया. खालसा ग्रुप, पूज्य पंचायत, महिला मंडल, पूर्व नगर सेवक ऋषिकेश खत्री द्वारा पूज्य पंचायत दस्तूर नगर में बुधवार शाम 7 बजे से आयोजित किया गया था. इस आयोजन का उद्देश्य चार साहिबजादों के बलिदान और सिख धर्म के गौरवशाली इतिहास को याद कर संगत को प्रेरित करना था. इस कार्यक्रम में 500 से 600 से अधिक संगत ने भाग लिया और शहीदी सप्ताह के महत्व को समझा. फिल्म के माध्यम से गुरुबानी, सिख धर्म की शिक्षा और साहिबजादों की वीरता को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान संगत को शहीदी सप्ताह के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया और युवाओं को सिख परंपराओं और मूल्यों के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा दी गई.
खालसा ग्रुप अमरावती के इस प्रयास को संगत ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का आग्रह किया. इस अवसर पर खालसा ग्रुप अमरावती, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर महिला मंडल दस्तूर नगर, पूर्व नगर सेवक ऋषिकेश खत्री, खालसा ग्रुप अमरावती के सदस्य अमरजोत सिंघ जग्गी, दिलीप सिंघ बग्गा, रविन्द्र सिंघ सलूजा (बिट्टू वीरजी), गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदर सिंघ नंदा, राजेन्द्र सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्डा, रतनदीप सिंघ बग्गा, आशीष मोंगा, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंह गांधी, हरविंदर सिंघ राजपूत, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अजिंदर सिंघ मोंगा, सोनू वीरजी बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमिंदर सिंघ पोपली, राज सिंघ छाबड़ा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराइ, गुरप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीन सिंघ मोंगा, सतवंत सिंघ मोंगा, वकील सिंघ, सरबजीत सिंघ सेठी, अजीत सिंह बग्गा, सिमरजीत सिंघ बग्गा, शुभम सेठी उपस्थित थे.

 

Back to top button