महाराष्ट्रमुख्य समाचार

फुले, शाहु, आंबेडकर से गाडगे बाबा के जन्मगांव के स्कूलों को विशेष निधि

राज्य बजट अधिवेशन में अर्थमंत्री अजित पवार ने पेश किया बजट

* अमरावती के मोझरी व शेणगांव के स्कूलों को भी मिलेगी 1-1 करोड की निधि
मुंबई/ दि.11– फुले, शाहु, आंबेडकर से लेकर गाडगे बाबा के जन्मगांव के स्कूलों के लिए विशेष निधि का प्रावधान किया गया है. राज्य अधिवेशन बजट में अर्थमंत्री अजित पवार ने घोषणा की है. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत राज्य के 10 गांवों में स्कूलों का चयन किया गया हैं. राज्य के इन 10 स्कूलों को प्रति स्कूल 1 करोड रुपए निधि देने की घोषणा की है. जिसमें अमरावती जिले के मोझरी और शेेणगांव के स्कूलों का समावेश किया गया है.
बजट में राज्य के 10 स्कूलों का विशेष निधि के लिए चयन किया गया है. जिसमें पुणे के पुरंदर तहसील स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले के मृूल गांव खानवाडी के अलावा कोल्हापुर जिले के राजश्री शाहु महाराज के जन्मगांव कागल, सातारा जिले में भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर ने प्रवेश लिये पहले स्कूल, सांगली जिले के वालवा तहसील स्थित लोकशाहीर साहित्यरत्न अन्नाभाऊ साठे के जन्मगांव वाटेगांव, रत्नागिरी जिला स्थित महर्षि धोंडो केशव कर्वे के जन्मगांव मुरुड, रत्नागिरी जिले के साने गुरुजी का जन्मगांव पालघर, सातारा जिले के खंडाला तहसील स्थित सावित्रीबाई फुले के जन्मगांव नायगांव, अमरावती जिले के तिवसा तहसील स्थित संत तुकडोजी महाराज के जन्मगांव मोझरी, अमरावती जिले के ही अंजनगांव तहसील स्थित संत गाडगे बाबा के जन्मगांव शेणगांव, सागली जिले के वालवा तहसील स्थित क्रांतिसिंह नाना पाटील के मूलगांव येडेमच्छिंद्री का समावेश किया गया है. राज्य के इन 10 गांवोें के स्कूलों को विशेष निधि के रुप में प्रति स्कूल 1-1 करोड रुपए प्रदान करने की घोषणा आज अर्थमंत्री अजित पवार ने बजट में की.

Related Articles

Back to top button