देवेंद्र फडणवीस की शपथविधि के लिए खास जैकेट तयार
चार अलग-अलग रंगो की जैकेट लेकर गोविंद टेलर मुंबई रवाना
नागपुर /दि.4– राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का दौर शुरु था. किंतु अब लगभग मुख्यमंत्री कौन होगा, यह निश्चित हो चुका है. राज्य के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे, ऐसा निश्चित होने पर उनकी शपथविधि में उनके पहनने के लिए शहर के सुप्रसिद्ध गोविंद टेलर यानी पिंटू मेहाडिया ने चार खास अलग-अलग रंगो के जैकेट तयार किए है. जिसे लेकर वे मुंबई रवाना हो चुके है.
मुंबई के आजाद मैदान पर 5 दिसंबर को शपथविधि समारोह का आयोजन किया गया है. शपथविधि के दौरान देवेंद्र फडणवीस कौनसी पोशाख धारण करेंगे, इसको लेकर सभी की निगाहें लगी है. ऐसे में नागपुर के गोविंद टेलर यानी पिंटू मेहाडिया ने उनके लिए चार जैकेट बनाई है. बता दे कि, जब देवेंद्र फडणवीस शहर के मेयर थे तब से ही गोविंद टेलर उनके लिए खास जैकेट बनाते है. पिछले 32 सालो से कार्यक्रम के अनुसार उनके लिए जैकेट बनाने का काम गोविंद टेलर करते आ रहे है. 2014 में जब देवेंद्र फडणवीस पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने मेरे द्वारा बनाई गई जैकेट पहनी थी. मैं 5 दिसंबर को होनेवाले शपथविधि समारोह के लिए चार अलग-अलग रंगो की जैकेट लेकर मुंबई आया हूं. इन चार जैकटो में से देवेंद्र फडणवीस एक जैकेट पहनेंगे, ऐसा विश्वास गोविंद टेलर ने जताया.