विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के लिए बनेगा खास मोबाइल एप
एक क्लिक पर मिलेगी सुविधाओं की जानकारी
* सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री चव्हाण ने दिए निर्देश
मुंबई दि. 7-नागपुर में होनेवाले विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान उपलब्ध कराई जानेवाली सभी सुविधाओं की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी. इसके लिए खास मोबाइल एप तैयार किया जाएगा. सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री रविंद्र चव्हाण ने यह मोबाइल एप बनाने के निर्देश दिए है.
चव्हाण ने मंगलवार को मंत्रालय में शीतकालीन अधिवेशन के लिए निवास, स्वच्छता, आहार, वाई-फाई और मीडिया के लिए होनेवाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस बैठक में नागपुर की विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिद्री और नागपुर के जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर ऑनलाइन रूप से शामिल हुए थे. चव्हाण ने कहा, दो साल के अंतराल के बाद नागपुर में आगामी 19 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इसमें आने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों आदि के निवास की व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग अच्छी तरह तैयारी करें. सभी सुविधाओं की एकत्रित जानकारी देने के लिए मोबाइल एप तैयार किया जाए. चव्हाण ने कहा कि बिजली, पानी और साफ-सफाई की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने की दृष्टि से तैयारी करें. इसके लिए आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए. शीघ्र प्रतिसाद दल भी कार्यान्वित करें. निवास व्यवस्था के लिए अपडेट तकनीक की मदद लें. मंत्रियों, विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों आदि के वाहन और ड्राइवरों की व्यवस्था करें.