महाराष्ट्र

1 मार्च को खुलेंगे दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल

मुंबई/दि.17 – प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल और कार्यशाला 1 मार्च से शुरु हो जाएंगे. बुधवार को राज्य सरकार के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है. इसके जरिए पुणे स्थित दिव्यांग कल्याण आयुक्त को कोरोना की स्थानीय परिस्थिति के आधार पर दिव्यांगों का विशेष स्कूल 1 मार्च से शुरु करने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. विशेष स्कूल मनपा क्षेत्रों में मनपा आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और राज्य के अन्य इलाकों में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी यानी स्थानीय प्राधिकारी के निर्देश पर शुरु किए जा सकेंगे. इसके पहले राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों क नियमित स्कूलों को बीते 24 जनवरी से खोलने की मंजूरी दी थी.

Related Articles

Back to top button