महाराष्ट्र

अगले दो दिनों में विशेेष सत्र

मामला मराठा आरक्षण

मुंबई/दि.12– मराठा समाज को आरक्षण देने के वास्ते महायुति सरकार अगले दो दिनों में विधानमंडल का विशेष सत्र आहूत कर सकती है. इस बात की संभावना यहां देखी जा रही है. चर्चा है कि मराठा को अलग से आरक्षण देने की व्यवस्था शिंदे सरकार करने जा रही है.आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल गत शनिवार से फिर भूख हडताल पर बैठ गये है. इस बीच राज्य पिछडा वर्ग आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत होते ही खास सत्र में आरक्षण की घोषणा होने की चर्चा हैं. उल्लेखनीय है कि जरांगे पाटिल ने ओबीसी कोटे से आरक्षण देने की मांग की है. जबकि ओबीसी नेताओं ने अपने कोटे से यह सुविधा देने का कडा विरोध कर रखा है.

Back to top button