विशेष शिक्षकों को मिलेगा 1500 रुपए मानधन
मुबंई/दि.11 – राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा के अभियान के तहत कार्यरत 1786 विशेष शिक्षकों को पुराने ओैर नए मानधन के बीच के अंतर प्रति महीने 1500 रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है. सरकार ने वर्ष 2021-22 में विशेष शिक्षकों के मानधन के लिए 3 करोड 21 लाख 48 हजार रुपए उपलब्ध कराने को स्वीकृति दी है. यह निधि मुंबई स्थित महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद को दी जाएगी. शुक्रवार को राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में शासनादेश जारी किया है. इसके अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत विकलांगों को प्राथमिक शिक्षा के लिए विशेष शिक्षकों को वर्ष 2017-18 में प्रति महिने 21 हजार 500 रुपए का मानधन मंजूर हुआ था, लेकिन समग्र शिक्षा के संशोधित प्रारुप के तहत वर्ष 2018-19 से विशेष शिक्षकों का मानधन 20 हजार रुपए तय किया गया. इस कारण विशेष शिक्षकों को हर महिने 1500 रुपए कम मानधन मिल रहा था.