आषाढ़ी एकादशी निमित्त पंढरपुर के लिए विशेष ट्रेन
नागपुर से पंढरपुर व मिरज के लिए विशेष रेलवे सुविधा
नागपुर/दि.29– आषाढ़ी एकादशी निमित्त पंढरपुर में होने वाली यात्रा के लिए नागपुर से पंढरपुर वहीं मिरज के लिए विशेष रेलवे गाड़ियां छोड़ी जाएगी. 6 से 11 जुलाई दरमियान यह विशेष ट्रेनें दौड़ेगी.
इन ट्रेनों की समयसारिणी इस तरह है- 01115 नागपुर-मिरज यह ट्रेन 6 व 9 जुलाई 2022 को नागपुर से 8.50 बजे छूटेगी व दूसरे दिन 11.15 बजे मिरज पहुंचेगी. 01116 मिरज-नागपुर यह गाड़ी 7 व 10 जुलाई को मिरज से 12.55 बजे छुटेगी व दूसरे दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, चांदूर रेल्वे,बडनेरा,मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव,चालीसगांव,मनमाड़, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्डुवाडी, पंढरपुर, सांगोला, म्हसाबा, डोंगरगांव, जत रोड, ढलगांव, कवठे, महाकाल,सालाग्रे व अरग में स्टॉपेज दिया गया है. इन गाड़ियों में एसी थ्री के 2, स्लीपर क्लास 8, सेकंड क्लास 6 ऐसे 6 कोच रहेंगे.
01117 नागपुर-पंढरपुर यह विशेष ट्रेन 7 व 10 जुलाई को नागपुर से 8.50 बजे निकलेगी व दूसरे दिन 8.00 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. 01118 पंढरपुर-नागपुर यह गाड़ी 8 व 11 जुलाई को पंढरपुर से 17.00 बजे छूटेगी व दूसरे दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी. अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, चांदूर रेल्वे, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला,शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्डुवाडी में इन गाड़ियों को स्टॉपेज है. इन ट्रेनों को एसी थ्री के दो, स्लिपर क्लास 8, सेकंड क्लास 6 ऐसे कोच रहेंगे. इन गाड़ियों का आरक्षण सभी संगणीकृत आरक्षण केंद्रों पर शुरु है.