अमरावतीमहाराष्ट्र

कल मुंबई से नागपुर खास ट्रेन

अमरावती / दि. 26– मध्य रेलवे ने मुंबई सीएसएमटी से नागपुर के लिए कल 27 अप्रैल को रात 12.30 बजे 01017 नंबर की ट्रेन एक फेरी हेतु रहने की जानकारी दी. इस ट्रेन को अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव, वर्धा में स्टॉपेज रहेंगे. जिससे यात्री चाहे तो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली इस ट्रेन का लाभ ले सकते हैं.

Back to top button