अमरावतीमहाराष्ट्र

पोद्दार में ‘सायबर सेफ्टी’ पर विशेष कार्यशाला

पीआय रेखा लोंढे व एपीआय रविन्द्र शहारे ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.8-स्थानीय पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल यहां नये-नये उपक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जाते है. इसी श्रृंखला में स्कूल के विद्यार्थियों को सायबर सुरक्षा पर मार्गदर्शन करने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें पीआय रेखा लोंढे व एपीआय रविंद्र शहारे ने मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों को सायबर क्राइम मेें लगनेवाली धाराओं की सविस्तार जानकारी तथा छात्रों को मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से दूर रहने तथा उचित संसाधनों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी.
इतना ही नहीं उन्हें यातायात के नियमों से भी अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमति सोनेकर ने किया. कार्यशाला को सफल बनाने प्राचार्य सुधीर महाजन, भूषण पथे, अर्चना देशपांडे, अपर्णा शेलके, प्रज्ञा दर्जी, शक्तिस्वरूप गुप्ता, डॉ. आशीष खुले, डॉ. आशीष भेटालू, सोनाली गवई, डॉ. नयना दापुरकर, संकल्प मोहोड ने अथक प्रयास किए.

Back to top button