अमरावती/ दि.12-स्थानीय नूर नगर स्थित अंजुमन उर्दू प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया था. क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन अंजुमन- ए ख्याल अध्यक्ष अल्हाज हफीज उल्लाह खान के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर ऐहसानउल्ला खान, जलील खान (गर्वमेंट कॉन्ट्रेक्टर) उपस्थित थे. क्रीडा महोत्सव के दौरान कबड्डी, क्रिकेट एथलेटिक, शॉट, पुट, भालाफेंक, दौड आदि स्पर्धाए ली गई.
स्पर्धा में छात्राओं के लिए संगीत कुर्सी, बोरा रेस, लेमन रेस 1 मिनट शो, क्रिकेट आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. तीन दिन तक चलनेवाले इस क्रीडा महोत्सव को देखने बडी संख्या में पालक उपस्थित थे.् क्रीडा महोत्सव के आखरी दिन आनंद मेले का भी आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन हाफीज नाजिम के हाथों संपन्न हुआ. आनंद मेले में विद्यार्थियों ने खाद्य पदार्थो के स्टॉल लगाए थे. जिसका आस्वाद उपस्थितो ने लिया. क्रीडा महोत्सव को सफल बनाने शाला की मुख्याध्यापिका अरूसा नाज, मुख्याध्यापक नईम बेग, साजीद खान, अहेफाज खान, नसीब खान, मो. रईस अहमद, शौकत उल्लाह, तारीक खान, यास्मीन परवीन, साजिद खान, बहार यास्मीन, शाहिस्ता परवीन, सहिदा बानो तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया.