अमरावतीमहाराष्ट्र

फरवरी में खोलापुर में श्री अतिरूद्र महायज्ञ

21 कुंडों में भव्य अनुष्ठान

* 9 दिनों के आयोजन में सहभागी होंगे लाखों शिवभक्त
* श्री रूद्र कलश संस्था का आयोजन

अमरावती/दि. 7-महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भातकुली तहसील अंतर्गत खोलापुर कसबा स्थित श्री महाकालेश्वर संस्थान में श्री रूद्र कलश संस्था ने अत्यंत शुभ और लाभकारी श्री अतिरूद्र महायज्ञ का आयोजन किया है. जिसमें लाखों श्रध्दालुओं का सहभागी होने का अनुमान है. उस दृष्टि से भव्य तैयारियां प्रारंभ हो जाने की जानकारी आशीष बेथारिया, संजय शर्मा और संतोष भावसार ने दी व बताया कि यज्ञाचार्य, आचार्य नवल किशोर शर्मा होंगे. 21 कुंड महायज्ञ हेतु बनाए जा रहे हैं. 17 से 26 फरवरी दौरान होने जा रहे आयोजन स्थल के बारे में बताया गया कि दो नदियों पूर्णा तथा सौभाग्यवती के संगम स्थल पर यह आयोजन होने से सुख सौभाग्य में वृध्दि करेगा.
15 एकड में विस्तृत
श्री रूद्र कलश संस्था के आशीष बेथारिया, संतोष भावसार व संजय शर्मा ने बताया कि खोलापुर कसबा पुरातन गांव है. वराह पुराण में इस ग्राम का उल्लेख प्राप्त होता है. यह आयोजन 15 एकड विस्तृत जगह पर होगा. जिसमें 1 लाख 8 हजार भाविकों ने सहभागी होने नाम लिखवा दिए हैं. राज्यस्तरीय आयोजन होने से प्रत्येक प्रकार की तैयारियां की जा रही है. समस्त राज्य और आसपास के राज्यों से भी शिवभक्त आने की संभावना है. अत: उनके निवास आदि का प्रबंध किया जा रहा है.
* महायज्ञ के नियम, मापदंड
यज्ञाचार्य नवलकिशोर शर्मा के संग विप्रजनों की पूरी टीम रहेगी ही. साथ ही देश के प्रसिध्द विद्बान महायज्ञ में सहभागी होंगे. श्री अतिरूद्र महायज्ञ के नियम, मापदंड का संपूर्ण पालन होगा. यज्ञ में आनेवाले लोगों को संत महात्माओं का सानिध्य, दर्शन लाभ और आशीष प्राप्त होगा. ऐसे में अधिकाधिक लोगों से सहपरिवार यज्ञ में सहभागी होने का आवाहन संजय शर्मा, संतोष भावसार, आशीष बेथारिया ने और समस्त आयोजन मंडली ने किया है.
* हजारों वर्ष का शिवलिंग
श्री महाकालेश्वर संस्थान के प्रांगण में उपरोक्त विशाल अनुष्ठान होने जा रहा है. बताया गया कि श्री महाकालेश्वर शिवलिंग 5 हजार से अधिक वर्ष पुरातन हैं. यहां की भक्ति भावना की अपनी महिमा हैं.

Back to top button