महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सुरक्षा दीवार तोडकर हाईवे से नीचे उतरी एसटी बस

पुणे-बंगलुरु महामार्ग पर हुआ हादसा, कोई जनहानी नहीं

पुणे /दि. 27– पुणे-बंगलुरु महामार्ग पर चांदुरवाडी के निकट एक एसटी बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे बनी सुरक्षा दीवार को तोडकर हाईवे से नीचे उतर गई. इस समय बसमें 35 यात्री सवार थे. जिन्हें छिटपूट चोटे आई है. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई. सभी घायलों को कोल्हापुर के तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही इस्लामपुर, कुरलप, कासेगांव व शिराला जंगम पुलिस के अधिकारियों मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु किया.

Back to top button