महाराष्ट्र
अत्यावश्यक सेवाओं के लिए चलेंगी एसटी की बस : परब
मुंबई/दि.23 – प्रदेश में महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की बसों का परिचालन केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिये किया जाएगा. गुरुवार को राज्य के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी.
परब ने कहा कि एसटी की बसें एक जिले से दूसरे जिले और जिले के भीतर भी चलाई जाएगी. एसटी की बसें सरकार के पाबंदियों को लेकर जारी नये आदेश के तहत चलाई जाएगी. इस बीच एक सवाल के जवाब में परब ने कहा कि आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को महाराष्ट्र में पहुंच जाएगी. परब ने कहा कि ऑक्सीजन किस अस्पताल में वितरित करना है, इसका फैसला स्वास्थ्य विभाग करेगी. लेकिन अस्पतालों तक ऑक्सीजन को पहुंचाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी.