महाराष्ट्र

खाई में कुदकर एसटी वाहक ने की आत्महत्या

अहमदनगर जिले के मालशेज घाट की घटना

अहमदनगर/ दि.9 – यहां के एसटी डिपो में सेवारत रहने वाले वाहक गणपत मारोती ईदे (35, मुतखेल, तहसील अकोले) ने मालशेज घाट की घाई में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना कल बुधवार की सुबह 9.15 बजे घटी. आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया.
गणपत ईदे मंगलवार को अकोले-कल्याण एसटी बस लेकर निकले थे. कल बुधवार को वे कल्याण अकोले एसटी बस लेकर वापस लौट रहे थे. बुधवार की सुबह मालशेज घाट में कपरी के महादेव मंदिर के पास बस खडी हुई. रास्ते का काम शुरु होने के कारण अधिकांश गाडियां यहां पर रुकती है. बस रुकने के बाद यात्रियों के साथ ईदे भी बस से नीचे उतरा और रास्ते के किनारे लगे सुरक्षा बैरेकेट पर खडे होकर करीब 700 से 800 फीट गहरी घाई में कुदकर आत्महत्या कर ली. ईदे की आर्थिक स्थिति ठिक है, परंतु उसने आत्महत्या क्यों कि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया. ईदे के पीछे पत्नी, दो बच्ची ऐसा भरापुरा परिवार है.

Back to top button